scorecardresearch

Snowfall: उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी, यमुनोत्री, गंगोत्री और टिहरी का प्रकृति ने किया श्रृंगार

उत्तराखंड की के कई इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है. आसमान से गिरती बर्फ की सुंदर तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. चारों तरफ ऐसा नजारा कि मानो सपनों के किसी शहर में पहुंच गए हों. यमुनोत्री का न्यूनतम तापमान माइनस 5 जबकि गांगोत्री का माइनस 2 दर्ज किया गया है. हालांकि लगातार बर्फबारी की वजह से कुछ दुश्वारियां भी पेश आ रही हैं. बर्फबारी की वजह से गंगोत्री नेशनल हाईवे जांगला , भेरोघाटी, धराली पास बंद हो गया है. लिहाजा सीमा सड़क संगठन के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ आवाजाही दुरुस्त करने के काम में जुट गए हैं. देखें चाय पर चर्चा.

There has been a lot of snowfall in many areas of Uttarakhand. It is snowing in the Gangotri and Yamunotri areas of the Uttarkashi district. Due to snowfall, the Gangotri National Highway has been closed near Jangla, Bheroghati, and Dharali. Watch this video To know more.