भारत में सबसे बड़े त्यौहारी सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, जहाँ नवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है और माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा हो रही है. गुजरात में गरबा की धूम है, जिसे दिसंबर 2023 में यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया था. अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर और वडोदरा में गरबा उत्सव की तस्वीरें सामने आई हैं. अयोध्या में देश की सबसे हाईटेक रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें फ़िल्म और टीवी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.