scorecardresearch

Telangana Assembly Elections: वोट डालने पहुंचा हर आम और खास, पोलिंग बूथ पर लाइन में नजर आए साउथ के कई स्टार्स

आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं, और इसमें भाग लेने के लिए साउथ के कई सितारे भी पहुंचे. उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की. अल्लू-अर्जुन, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश समेत कई स्टार्स ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. तेलंगाना में बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ खास लोग भी पोलिंग बूथ पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

Voting on 119 assembly seats of Telangana is underway. Several stars including Allu-Arjun, Jr NTR, Chiranjeevi, Nagarjuna cast their votes along with their families. Watch this show to know more about the story.