scorecardresearch

जोर शोर से शुरू स्टेट फेस्टिवल मैसूर दशहरा की तैयारियां, नवरात्रि के साथ होता है आयोजन

विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा महोत्सव जंबो सवारी की तैयारियां चल रही हैं. इस उत्सव में गजराज आकर्षण का केंद्र होते हैं. लिहाजा हाथियों को नियमित व्यायाम और खास भोजन कराया जा रहा है. नवरात्रि के साथ 10 दिनों का स्टेट फेस्टिवल मैसूर दशहरा शुरू हो जाता है. पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें एक हाथी पर सोने के हौदे पर देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति रखी जाती है. हाथी की इस शोभायात्रा को जंबो सवारी कहते हैं.

Preparations are underway for the world famous Mysore Dussehra festival Jumbo ride. Gajraj is the center of attraction in this festival. That's why elephants are being given regular exercise and special food. With Navratri, the 10-day state festival Mysore Dussehra begins. A traditional procession is taken out in which the idol of Goddess Chamundeshwari is placed on a golden pot on an elephant. This procession of elephant is called jumbo ride.