scorecardresearch

जल्द भारत आएंगी Sunita Williams, देखिए स्पेस से लौटने बाद अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने क्या कुछ कहा

एक अरसे बाद सुनीता विलियम्स धरती पर हाल ही में वापस लौटीं. पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने कई सवाल किए. उन्होंने अंतरिक्ष में बिताए अपने नौ महीनों के अनुभवों को सबके साथ शेयर किया. धरती पर वापसी के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच सुनीता ने अपना अनुभव साझा करते हुए जानकारी दी कि वो जल्द ही भारत की यात्रा कर सकती हैं. बता दें कि इससे पहले पहली बार स्पेस में 192 दिन बिताने के बाद जब वो 22 जून 2007 को वापस धरती पर लौटी तो उसके कुछ दिन बाद भारत की यात्रा पर आईं.. इंडिया आकर सुनीता विलियम्स अपने पैतृक गांव झुलासण भी गई थीं। दूसरी बार स्पेस में 127 दिन बिताने के बाद 18 नवंबर 2012 को सुनीता जब धरती पर लौटीं तो एक बार फिर अपने पैतृक गांव का रुख किया था.