scorecardresearch

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर सुपर ब्लू मून का महासंयोग, समझें इसका मतलब और प्रभाव

राखी का त्योहार भाई-बहन के दिल के बेहद करीब होता है. सावन की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला ये पर्व इस बार बेहद खास है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह चंद्रमा है. दरअसल इस बार रक्षाबंधन पर दिखने वाली चंद्रमा की चमक आम पूर्णिमा की तुलना में ज्यादा होगी क्योंकि चांद धरती के बेहद नजदीक होता है. जिसे आम भाषा में सुपर ब्लू मून कहा जाता है. आसमान में आज रक्षाबंधन के साथ सुपर ब्लू मून का ये संयोग दुर्लभ माना जा रहा है.

The phenomenon of Super Blue Moon is set to be witnessed tonight on Raksha Bandhan. This event makes the festival even more special.