scorecardresearch

Jolly LLB 3 Teaser: फिल्म जॉली LLB 3 का टीजर रिलीज, अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली की भूमिका में आएंगे नजर... देखिए

कुछ दिन पहले जॉली LLB की एक छोटी से झलक आई थी और अब इस फिल्म का टीजर आ चुका है. इतना तो तय है कि इस बार ये फिल्म डबल धमाल और ट्रिपल कॉमेडी के साथ दर्शकों के बीच आने वाली है. क्योंकि इस बार अकेले अक्षय या अरशद वारसी नहीं हैं. बल्कि इन दोनों ही एक्टर्स की कॉमेडी एक साथ गुदगुदाने आ रही है.