आज चाय पर चर्चा का आगाज़. देश की एक ऐसी दमदार मूवी के साथ करेंगे. जिसने ऑस्कर में अपना दबदबा बनाया हुआ है और इस फिल्म का नाम है 'होमबाउंड', जिसने ऑस्कर की रेस में आगे निकलते हुए ऑस्कर 2026 की इंटरनेशनल फीचर फिल्म लिस्ट में टॉप 15 में जगह बनाई है इस कैटेगरी में दुनियाभर की 86 फिल्मों ने दावेदारी पेश की थी. जिसमें होमबाउंड समेत 15 फिल्में जगह बना पाने में कामयाब हो सकी.