scorecardresearch

फैशन की दुनिया का नया सिकंदर, शेरवानी पहनकर रैंप वॉक करते नजर आए Salman Khan

उत्सवी मौसम है. खुशनुमा माहौल है.हर ओर रंग-बिरंगी छटा बिखरी हुई है. तो ऐसे में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री भला पीछे कैसे रहने वाली है. तो आज 'चाय पर चर्चा' का आगाज़ ऐसी कैटवॉक दिखाकर करते हैं. जिसे कहते हैं 'दबंग कैटवॉक' जो जाहिर है एक्टर सलमान खान पर तो खूब सूट कर रही है.