scorecardresearch

S.S. Rajamouli की फिल्म 'वाराणसी'का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल, महेश बाबू रुद्र और प्रियंका चोपड़ा आएंगी नजर

शो का आगाज़ हम करेंगे ऐसी फिल्म के साथ. जिसे एसएस राजामौली का एक और शाहकार कहा जा रहा है. नाम है 'वाराणसी' जिसका हाल ही में शानदार टीजर रिलीज हुआ...तो सोशल मीडिया पर छा गया. फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू रुद्र और सालों बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करने वालीं प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी.