गुजरात के सोमनाथ मंदिर में 1026 के हमले के 1000 साल पूरे होने के अवसर पर 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' का शुभारंभ हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 11 जनवरी को शामिल होंगे. वहीं, प्रयागराज में माघ मेला भी शुरू हो चुका है, जहां कल्पवासी संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच कश्मीर की डल झील जमने लगी है, जिससे कश्मीरी फिरन की मांग बढ़ गई है. मनोरंजन जगत में, साउथ सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर जारी हुआ, जबकि अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' की रिलीज की तारीख 15 मई 2026 तय की गई है. इसी बीच, हिमाचल प्रदेश की नेत्रहीन बैंकर चोंजिन आंग्मो ने माउंट एवरेस्ट फतह कर एक नई मिसाल कायम की है.