scorecardresearch

Rang Panchami 2025: आज रंगपंचमी की धूम, इंदौर की सड़कों पर लाखों लोग... देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये रिपोर्ट

होली को भले ही कई दिन हो चुके हों लेकिन अगर आप इंदौर, भोपाल रायसेन में है तो शायद होली को मिस नही करेंगे. आज शहर शहर रंग पंचमी की धूम है. रंगों का सबसे शानदार मजमा इंदौर में जमा है. यहां सुबह से ही होली के रंग नजर आ रहे हैं. इंदौर के मल्हारगंज टोरी कॉर्नर से एक के बाद एक गेर निकलना शुरू हुई. और इंदौर के राजवाड़ा पर पहुंची. इंदौर में गेर का लुत्फ लेने दूर दूर से लोग पहुंचे थे. यही नही विदेशों से भी रंगों का उत्सव देखने लोग जमा थे.