सावन का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी का संयोग बनने से देशभर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. उज्जैन, देवघर, वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज, दिल्ली और गोरखपुर सहित कई शहरों के मंदिरों में लंबी कतारें देखी गईं. जयपुर के तारकेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई. कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों ने अनोखे रंग दिखाए. एक भक्त ने अपनी बेटी के डॉक्टर के अच्छे स्वास्थ्य के लिए 31 लीटर गंगाजल लेकर यात्रा की.