क्रिसमस के बाद लोगों को सबसे ज्यादा जिसका इंतजार रहता है... वो है नए साल के स्वागत का... वो धूम धड़ाके के साथ... क्योंकि लोगों का मानना है कि साल का पहला दिन अगर अच्छा बीते यानि शुरुआत अच्छी हो... तो पूरा साल अच्छे से गुजरता है.इसलिए ज्यादात्तर लोग टूरिस्ट डेस्टिनेशंस का रूख करते हैं... ताकि बड़े दिन की छुट्टियां और नए साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया जा सके... इसलिए अभी से ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है... होटल और रिजॉर्ट अभी से फुल हो चुके हैं... नए साल के जश्न की तैयारियां भी जोर - शोर से की जा रही है...