scorecardresearch

Rajasthan के झुंझनू में बच्ची के ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर, बाल-बाल बची, देखिए CCTV वीडियो

जाको राखै साइंया, मार सकै ना कोई. कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के झुंझनू के एक गांव में. यहां एक बच्ची के ऊपर से फसल काटने वाले औजार लगा ट्रैक्टर गुजर गया लेकिन बच्ची को कुछ नहीं हुआ. ये पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आप देख सकते हैं. कैसे बच्ची ट्रैक्टर के आगे खेल रही थी. लेकिन ड्राइवर को ये नहीं दिखा कि बच्ची ट्रैक्टर के आगे है. वो आया और ट्रैक्टर स्टार्ट कर चलता बना और बच्ची ट्रैक्टर के नीचे आ गई लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ.

Here a tractor carrying a harvester passed over a girl, but nothing happened to the girl. This entire incident was captured in the CCTV camera. You can see. How the girl was playing in front of the tractor.