scorecardresearch

Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ The Bads of Bollywood का ट्रेलर रिलीज, सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों खान दिखे एकसाथ

आज चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के तीनों खान की जिनकी अपनी अलग पहचान और जुदा खासियतें हैं. इनके स्टारडम और फैन फॉलोइंग के तो क्या ही कहने हैं. ऐसे में अगर इन तीनों खान की तिकड़ी एक साथ, एक फिल्म में नजर आए तो जाहिर है फैंस का उत्साह भी तिगुना बढ़ जाएगा और ऐसा होता भी नजर आ रहा है. Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ The Bads Of Bollywood का ट्रेलर जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और इसके साथ ही सलमान, शाहरुख और आमिर का भी इस सीरीज़ में एकसाथ डेब्यू हो गया.