scorecardresearch

ग्रीन एनर्जी की अनूठी मिसाल, विशाखापट्टनम में बिल्डिंग के चारों तरफ लगाए गए सोलर पैनल

ग्रीन एनर्जी की गूंज केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. सौर ऊर्जा का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में लगातार सौर ऊर्जा के दायरे का विस्तार हो रहा है. सौर ऊर्जा को लेकर नए प्रयोग और नई तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इसी की एक तस्वीर विशाखापट्टनम से सामने आई है. विशाखापट्टन में एक शख्स ने अपने गेस्ट हाउस की पूरी बिल्डिंग को ग्रीन एनर्जी से लैस कर दिया है. पूरी बिल्डिंग में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होता है. खास बात ये है कि सोलर पैनल छत पर नहीं लगाए गए हैं, बल्कि बिल्डिंग के फ्रंट को शीशे के बजाए सोलर पैनल से ढक दिया गया है.

In Visakhapattan, a man has equipped the entire building of his guest house with green energy. Solar energy is used in the entire building. The special thing is that the solar panels are not installed on the roof, rather the front of the building has been covered with solar panels instead of glass. watch more updated videos.