scorecardresearch

Anupriya Yadav: शतरंज के दिमागी खेल में इस 6 साल की बच्ची के आगे सब हुए ढेर, बनी दुनिया की नंबर वन शतरंज खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली अनुप्रिया की चर्चा आज हर तरफ हो रही है. इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने 6 साल तक के बच्चों की एक नई वर्ल्ड रैंकिंग जारी की जिसमें अनुप्रिया ने पहला स्थान पाया. बेशक 6 साल की उमर में अनुप्रिया ने ना केवल परिवार का मान बल्कि देश-दुनिया में प्रयागराज का सम्मान भी बढ़ाया है. फिलहाल तो इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की वर्ल्ड रैंकिंग में फ्रांस की बुनी दूसरे,बांग्लादेश की वारिसा तीसरे और इंग्लैंड की नूवी चौथे नंबर पर रहीं तो वहीं नंबर वन पर काबिज होकर अनुप्रिया फिलहाल प्रगति के रास्ते पर बढ़ चली हैं.

A 6-year-old Anupriya Yadav from Prayagraj in Uttar Pradesh has emerged as world number one in the latest rankings released by International Chess Federation.