scorecardresearch

UPSC Success Story: कोई साइंटिस्ट तो कोई हवलदार से बना IAS, देखें नौकरी के साथ UPSC निकालने वालों की सक्सेस स्टोरी

UPSC Civil Services Exam Result 2022: कहते हैं मजबूत इरादे और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. संघर्ष और मेहनत की कुछ ऐसी ही कहानी UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद दुनिया के सामने आई. निर्मल, आशुतोष, शिशिर और रामभजन की यूपीएससी में कामयाबी खास है. निर्मल इससे पहले भाभा रिसर्च सेंटर में बतौर साइंटिस्ट काम कर रहे थे. दौसा के रहने वाले रामभजन फिलहाल दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात हैं और ड्यू़टी के बावजूद रामभजन ने अपने दम पर कमयाबी की ये कहानी लिखी है.

We take you through some inspiring success stories of the UPSC Civil Services Exam. The Union Public Service Commission (UPSC) released the Civil Services 2022 exam results on Tuesday.