scorecardresearch

Uttarakhand के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी दे रही शुभ संकेत, जानिए डिटेल

हिमालय के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने एक तरफ बर्फीले मौसम की ठंडक बरकरार रखी है तो दूसरी तरफ इस मौसम को ग्लेशियर्स के लिहाज शुभ संकेत माना जा रहा है. दावा ये है कि मौसम की इस मेहरबानी से ग्लेशियर रिचार्ज हो गए हैं और इनके पिघलने की रफ्तार में भी कमी आई है. जानकारी के मुताबिक गौमुख और गंगोत्री के ऊपर अच्छी खासी बर्फबारी रुक-रुककर हो रही है जबकि तपोवन क्षेत्र में बर्फ जमी हुई है. इस सीजन में हो रही बर्फबारी ने ग्लेशियर के पिघलने की रफ्तार बेहद कम कर दिया है.

The snowfall in Uttarakhand and Himachal is turning out to be good for glaciers. Watch this show to know more about the story.