scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें उत्तरकाशी में कैसे हैं जमीनी हालात

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है. आखिरी 2 मीटर की खुदाई का काम जारी है. उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से 41 मजदूर किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं. गुड न्यूज़ ये है कि सिलक्यारा टनल में बचावकर्मी मजदूरों तक पहुंच चुके हैं और जल्द ही मजदूरों को टनल से बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा.

The ongoing rescue operation aimed at saving 41 laborers trapped in Uttarkashi's Silkyara Tunnel has now entered its conclusive phase. The final 2 meters of excavation work is currently in progress.