आज वट सावित्री की पूजा का दिन है. पति की लंबी उम्र और पारिवारिक सुख शांति के लिए शास्त्रों में कई व्रतों का जिक्र मिलता है लेकिन ज्येष्ठ अमावस पर मनाया जाने वाला वट सावित्री का व्रत विशेष महत्व रखता है. देशभर की महिलाएं वट सावित्री का व्रत कर अखंड सौभाग्य की कामना कर रही हैं और पति की लंबी उम्र का वरदान प्राप्त कर रही हैं. प्रयागराज में दिन चढ़ने से पहले ही वट सावित्री व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा और अर्चना करने पहुंची.
The celebrations of Vat Savitri Vrat are underway all across the country today. Take a look at the visuals.