scorecardresearch

Rishabh Pant: ये वीडियो देख ऋषभ के फैंस बेहद उत्साहित, जानिए मैदान पर कब तक हो सकती है पंत की वापसी

Rishabh Pant: रिषभ पंत की फिटनेस में तेजी से सुधार हो रहा है. बीते दिनों वो स्टिक्स के सहारे चहल-कदमी करते दिखे थे. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्विमिंग पूल में स्टिक के सहारे चलने की कोशिश कर रहे हैं. सेहत के मोर्चे पर पंत की स्थिति में तेजी से सुधार आ रहा है. जानकारों का मानना है कि पंत को रिहैब होने में अभी 3 महीने का वक्त और लग सकता है. फिलहाल छोटे-छोटे कदमों से ऋषभ पंत फिटनेस की दहलीज की ओर बढ़ रहे हैं.

Rishabh Pant's fitness is improving rapidly. In a new video, he is seen walking in the pool with the help of stick. Know what experts say about his return to cricket.