scorecardresearch

पीएम मोदी के नेपाल दौरे से लेकर आस्था की डुबकी तक हर खबर को देखिए

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर पड़ोसी देश नेपाल के लुंबिनी गए और मायादेवी मंदिर में पूजा की. उधर, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाई. बुद्ध पूर्णिमा को थाईलैंड में भी मनाया गया. इस अवसर में पाथुम पानी में बुद्ध मंदिर को 2 लाख 10 हजार LED बल्ब से सजाया गया. देखिए 'चाय पर चर्चा'...

On the occasion of Buddha Purnima, Prime Minister Narendra Modi went to Lumbini in neighboring Nepal on a one-day visit and offered prayers at the Mayadevi temple. On the other hand, lakhs of devotees took a dip in the rivers on the occasion of Buddha Purnima. Buddha Purnima was also celebrated in Thailand. On this occasion, Buddha temple in Pathum water was decorated with 2 lakh 10 thousand LED bulbs. Watch This Video.