scorecardresearch

Weather News: मई में मौसम हुआ मेहरबान, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में बारिश के बाद गर्मी से राहत

देश के कई हिस्सों में मौसम सुहाना बना हुआ है और 8 मई तक गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है, हालांकि उत्तराखंड जैसे कुछ इलाकों में बारिश ने मुश्किलें भी बढ़ाई हैं. इस बीच IIT कानपुर ने बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाला ऐप बनाया है, जिसके बारे में बताया गया कि इसको कोई भी आदमी जैसे आप आज की तारीख में गूगल मैप चलाते हैं उसी तरीके से इस ऐप को भी चला सकते हैं. साथ ही IIT मंडी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सामान पहुंचाने के लिए मल्टी-एजेंट रोबोट सिस्टम विकसित किया है. 1971 भारत-पाक युद्ध में भुज की 300 महिलाओं ने 72 घंटे में बमबारी से तबाह हवाई पट्टी बनाई थी. एक वीरांगना ने कहा, मेरा घर वाला बोलता हैं तू मर जाएगी, मर जाएगी तो दूसरी लेके आ जाए. तो मेरे को जाने दे. अन्य प्रमुख ख़बरों में, शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बने और मेट गाला 2025 में डेब्यू करेंगे, चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ है, और दिल्ली में 'फेक वेडिंग' पार्टियों का नया चलन देखा जा रहा है.