दार्जिलिंग में हुई ताजा बर्फबारी दिल खुश कर रही है, वहीं केदारनाथ धाम की बर्फ से लदी वादियां मन को मोह रही हैं. ज्यादातर ऊंचे पहाड़ी इलाको में इन दिनों बर्फबारी की खूबसूरती देखते बन रही है. बर्फ के फाहों की हो रही हल्की-हल्की बौछार यकीनन किसी का भी मन मोह ले. बर्फबारी का दीदार करने के लिए दूर-दराज से सैलानी पहाड़ी अंचलों का रुख करते हैं. हर तरफ इस कुदरती सफेदी का मानो साम्राज्य हो गया.
The fresh snowfall in Darjeeling is making the heart happy, while the snow laden valleys of Kedarnath Dham are captivating the mind. The light showers of snow can surely fascinate anyone. Tourists from far and wide are arriving hilly areas to witness the snowfall.