scorecardresearch

Weather Update: बर्फबारी के बाद चमक उठे पहाड़, तस्वीरों में देखें केदारनाथ से जोशीमठ तक कैसी है रौनक

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. केदारनाथ धाम हो, जोशीमठ या चमोली या फिर बागेश्वर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की चांदी सी चमक पहा़ड़ों को खूबसूरत बना रही है. ये खूबसूरती सैलानियों को खूब लुभा रही है. सैलानियों के आने से वादियां गुलजार हो गई हैं. यही नहीं यहां हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. एक तरफ जहां ऊंचाई वाले इलाकों में भीषण बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से ठंड भी बढ़ने लगी है.

Snowfall continues in the hilly areas. The silvery glow of snowfall on the mountains of Uttarakhand is making the mountains beautiful. This beauty is attracting a lot of tourists.