scorecardresearch

कैसी होती है Fake Wediing, युवाओं में क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज, देखिए गोवा से हमारी ये खास रिपोर्ट

फेक शादी की तस्वीर हम आपको दिखाएंगे. क्योंकि इस शादी में ना जिम्मेदारियों की टेंशन है. ना रिश्ते नाते की परवाह है. ये नकली शादियां सिर्फ मौज-मस्ती के लिए की जा रही हैं. यही नहीं अब तो इस फेक वेडिंग के साथ साथ 'ब्रेकअप पार्टी' का भी क्रेज बढ़ रहा है तो कैसी होती है ये फेक वेडिंग दिखाने के लिए आपको लिए चलते हैं गोवा