हौले-हौले बढ़ती ठंड के बीच चर्चा बेहद गर्म है और ये चर्चा निकली है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों से...'चाय पर चर्चा' की शुरुआत आज हम टॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी ही एक ऑन स्क्रीन हिट जोड़ी से जुड़ी खबर से करेंगे...जो रियल लाइफ में एक दूजे का हाथ थामने वाली है.