scorecardresearch

Navratri 2022 : गरबा से सजी अद्भुत शाम, मां अंबे की हुई संगीतमयी आराधना

नवरात्र में मां की अराधना के अनेकों रंग दिखाई देते है. बंगाल हो या गुजरात मां की भक्ति में कोई पीछे नहीं है. नवरात्र में भले ही पूरा गुजरात गरबा के रंग में डूब जाता है. गुजरात के हर हिस्से में गरबा का एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. यहां शुरुआत मां की स्तुति से ही होती है. ऐसा ही अनोखा रंग गुजरात के बड़ोदरा में देखने को मिला, यहां गरबा डांस कार्यक्रम से पहले माता रानी की खास स्तुति की गई.

Many colors of worship of the mother are seen in Navratri. Be it Bengal or Gujarat, no one is behind in the devotion of mother. Even though the whole of Gujarat is immersed in the color of Garba during Navratri. A different color of Garba is seen in every part of Gujarat. Here the beginning begins with the praise of the mother. Such a unique color was seen in Vadodara, Gujarat, where Mata Rani was specially praised before the Garba dance program.