Yamuna River Ground Report: सबसे पहले बात यमुना नदी की जिसे साफ करने की कोशिशें दिल्ली में तेज हुई हैं. कई प्रयास हाल के दिनों में शुरु हुए हैं. इस पर हमारी लगातार नजर बनी हुई हैं. हम आपको लगातार बता रहे हैं कि कैसे यमुना की सफाई को लेकर कोशिशें की जा रही है. हम ये भी खबर आप तक पहुंचा रहे हैं कि आखिर यमुना नदी का मर्ज क्या है. सफाई अभियान में क्या चुनौतियां हैं. हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया लगातार यमुना सफाई पर नजर बनाए हुए हैं. ये छह तस्वीरे आपके सामने हैं. ये तस्वीरें बता रही हैं कि थोड़ी थोड़ी ही सही यमुना का स्वरुप बदलने लगा है.