scorecardresearch

Yudh Abhyas 2022: औली में हुआ सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास, सैनिकों ने 10 हजार फीट पर किया पराक्रम का प्रदर्शन

उत्तराखंड के औली में भारत और अमेरिका के बीच चल रही वारगेम युद्धाभ्यास 2022 आज खत्म हो गया लेकिन इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिकों ने अपनी सैन्य तैयारियों को परखा वो भी हाई ऑल्टीट्यूड एरिया में. दुनिया जानती है भारतीय सेना को हाई ऑल्टीट्यू़ड एरिया में ऑपरेशन्स का अच्छा खासा अनुभव है. यही वजह है कि भारतीय फौजियों ने अमेरिकी साथियों के साथ अपने इस रणकौशल से रूबरू कराया.

The ongoing wargame exercise 2022 between India and America in Auli, Uttarakhand ended today, but in this exercise, the soldiers of both the countries tested their military preparedness, that too in the high altitude area.