आज हम सब मिलकर इंडिया के एल्बलम देखेंगे. जी हां वही एल्बम जो हम सबके घर में होता है. गुजरे वक्त को हमारी जिदंगी में जिंदा कर देता है. एल्बम एक तरह की टाइम मशीन है, जो इतिहास में ले जाता है. देश के सबसे पुराने कोलकाता संग्रहालय में वैसे तो काफी पुरातात्विक चीजें देखने लायक हैं लेकिन इनमें से कई संग्रह ऐसे हैं जो कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे. इनमें सबसे पहला है कैपिटल लायन यानी सिंह की मौर्य कालीन मूर्ति. इसके बाद भरहुत गैलरी है. जहां मध्य प्रदेश के भरहुत से प्राप्त सामग्रियां हैं. देखें देश की बात सुनाता हूं सोनू सूद के साथ.
Although there are many archaeological things worth seeing in the oldest Kolkata Museum of the country, but many of these collections are such that will not be seen anywhere else. The first of these is the Mauryan statue of Capital Lion.