scorecardresearch

कोरोना काल में नवीन ने किया शवों का अंतिम संस्कार, US से मदद लेकर बनाया हाईटेक शवदाह गृह, देखें

कोरोना काल में लोगों ने अपनों को खोया भी, और खुद मौत से लड़कर लौटे भी. उस दौरान जो मुद्दा सबसे ज्यादा उभर कर आया वो था, शवों को दाह संस्कार का. लेकिन इस मुश्किल वक्त में लोगों कि मदद की दरभंगा के नवीन सिन्हा ने, सिर्फ नवीन ही नहीं उनके साथियों ने भी इस मुहिम में इनके साथ रहे. इनका मकसद था की कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा लोंगों की मदद कर सकें. कोरोना काल में जब मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो नवीन आधुनिक तकनीक से लोगों का अंतिम संस्कार करवाया. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.

In the Covid-19 era, people lost their loved ones, and also returned after fighting to death themselves. The issue that emerged the most during that time was that of cremation of dead bodies. But in this difficult time, Naveen Sinha of Darbhanga helped people. Not only Naveen, but his colleagues also stayed with him in this campaign. Their aim was to help as many people as possible during the Corona period. When the death toll started increasing during the Corona period, people were cremated with new modern technology.