scorecardresearch

सूरत के 83 वर्षीय नाना जी ने एक साल में कर दिया करोड़ों का कारोबार शुरू, आज सबके लिए बदल दी रिटायरमेंट की परिभाषा

कोरोना काल में जहां कई लोगों के धंधा रोजगार पर असर हुआ तो वही गुजरात के सूरत में एक परिवार मालामाल हो गया. ये सुनकर भले ही आपको अचरज हो रहा हो लेकिन ये बात सतप्रतिशत सत्य है. सूरत के एक नानाजी की जो आज अपने कारोबार के चलते जगत नाना बन गए है. तो चलिए हम आपको भी मिलवाते है इन नाना जी से और उनके परिवार से और बताते है कि आखिर वो कैसे आज फेमस हो गए है. सूरत के 83 वर्षीय नाना जी राधाकिशन चौधरी ने अपनी उम्र के इस पढ़ाव में एक साल के भीतर करोड़ों का कारोबार शुरू कर दिया है. नानाजी के नाम से मशहूर हुए राधाकिशन चौधरी यूं तो बिहार के भागलपुर निवासी है लेकिन पारिवारिक कारणो के चलते वह सूरत शिफ्ट हो गए थे. बिहार के भागलपुर में वह कभी अपने पिता के टेक्स्टाइल का कारोबार संभाला करते थे.

83-year-old Nana Ji Radhakishan Chaudhary of Surat has started a business of crores within a year in this stage of his age. Radhakishan Chaudhary, popularly known as Nanaji, is a resident of Bhagalpur in Bihar, but due to family reasons, he shifted to Surat. He used to handle his father's textile business in Bhagalpur, Bihar.