scorecardresearch

80 साल की उम्र में दर्शना देवी खेल के मैदान में गाड़ रही हैं झंडे, दादी के नाम हैं दर्जन से भी ज्यादा मेडल

हरियाणा की दर्शना देवी से मिलिए 80 साल की हैं. इस उम्र में दादी खेल के मैदान में झंडे गाड़ रही हैं. टीचर की जॉब से रिटायरमेंट के बाद दर्शना देवी ने पांच साल पहले खेलना शुरू किया और अब तक जैवलिन थ्रो में कई मेडल जीत चुकी हैं. 80 साल की दर्शना देवी पूरी तरह फिट हैं. खूबी ये है कि उम्र के आंठवें दशक में इन्होंने खेल के मैदान में अपना परचम लहराया है. उन्होंने जैवलिन में पहले स्टेेट लेवल पर मेडल जीते और उसके बाद नेशनल लेवल पर गोल्ड अपने नाम किया. इसके बाद मलेशिया में एशिया पेसिफिक मास्टर गेम में मेडल जीता. इसकी शुरुआत साल 2017 में चंडीगढ की मनकौर से हुई जब 101 साल की उम्र में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में विश्व चैंपियन बनी थीं. अखबार में आई उनकी तस्वीर दिखा कर दर्शना देवी के पति ने उनसे दौड़ने को कहा था. इसके बाद ही दादी अपनी नई मंजिल की ओर निकल पड़ीं.

80-year-old Darshana Devi has set many records at this stage of age. In the last several years, the 80-year-old grandmother has won more than two dozen medals and has brought laurels to India not only inside the country but also abroad. Let us tell you, Darshana Devi is a retired JBT teacher. After retiring, she got involved in social work. In 2017 he decided to take part in sports. After that, she went on achieving one place after another not only in the country but at the international level.