महिलाओं की सेहत से जुड़े कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं, जिन पर गाँव और पिछड़े इलाक़ों में आज भी खुल कर बात नहीं होती. इसका भारी खमियाजा महिलाओं को ही उठाना पड़ता है. कई बार उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं. गोरखपुर की अनु सिंह ने इसी परेशानी को दूर करने का बीड़ा उठा लिया. अनु सिंह महिलाओं की सेहत पर खुलकर बात करती हैं. अपनी अथक कोशिशों से अनु ने यूपी, बिहार और झारखंड में हजारों महिलाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है.
There are some issues related to women's health, which are still not openly talked about in villages and backward areas. Women have to bear the heavy brunt of this. Sometimes they get fatal diseases like cancer. Anu Singh of Gorakhpur took the initiative to remove this problem. Anu Singh talks openly on women's health. With her tireless efforts, Anu has created a huge network of thousands of women in UP, Bihar and Jharkhand.