scorecardresearch

Plastic Waste को अपनी क्रिएटिविटी के जरिए दे रहीं हैं सुंदर रूप, अर्चना बना रही हैं लोगों के काम आने वाले सामान

भारत समेत पूरी दुनिया में प्लास्टिक एक बड़ी समस्या बना हुआा है. इससे निजात पाने के लिए हमारे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. लेकिन अभी भी रोजाना निकलने वाले कचरे में आधे से ज्यादा प्लास्टिक मिलता है. इस प्लास्टिक वेस्ट से निपटने के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं, जो कि नाकाफी हैं. ऐसे में दिल्ली की अर्चना दुबे ने एक नई आस जगाई है. वो प्लास्टिक वेस्ट को अपनी क्रिएटिविटी के जरिए सुंदर रूप दे रही हैं. 31 साल की अर्चना सॉलिड वेस्ट से तमाम तरह के ऐसे सामान बनाती हैं, जो लोगों के काम आ सकें.

Plastic remains a major problem in the whole world including India. To get rid of this, the use of single use plastic has been banned in our country. But still, more than half the plastic is found in the daily waste. In such a situation, Archana Dubey of Delhi has raised a new hope. She is giving a beautiful look to the plastic waste through her creativity. 31-year-old Archana makes all kinds of items from solid waste, which can be useful to people.