scorecardresearch

देश की सबसे तेज वीमेन रैली रेसर बनीं बानी, जीत चुकी हैं भारत के सभी बड़े खिताब

कहते हैं सपना वो होता है जो खुली आंखों से देखा जाए. लेकिन ऐसे सपने सिर्फ देखना भर काफी नहीं है. उसे पूरा करने का जुनून भी होना चाहिए. अगर खुद पर भरोसा हो तो किसी भी उम्र में अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं. गुुरुग्राम की बानी यादव को देख लीजिए. बचपन में कार रेसर बनने का ख्वाब देखा था और 43 साल की उम्र में उन्होने ये कर दिखाया. बानी देश की सबसे तेज वीमेन रैली रेसर (WOMEN RALLY RACER) हैं और देश के सभी बड़े खिताब जीत चुकी हैं.

This is India's fastest women rally racer. Bani started car racing at the age of 43. She is the first woman to win all the major titles of rally racer in the country. She is the first woman in the country to have a doctorate degree in Motor Sport Management. Doctor Bani Yadav, a resident of Gurugram, had told his father at the age of 13 that he wanted to become a car racer. It took Bani almost 30 years to complete it. During this, her husband supported her a lot.