scorecardresearch

बस्ती की बड़ी पहचान बन गया 'बाबा ब्रांड', 100 से ज्यादा महिलाओं को दिया रोजगार

हाथों में हुनर हो तो सफलता किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती. उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की एक छोटे से गांव की महिला शकुंतला देवी ने, इस बात को ना केवल साबित किया, बल्कि उनकी सफलता ने गांव की कई महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता बनने का रास्ता तैयार कर दिया. शकुंतला के हाथों तैयार वेनेगर, यानी सिरका, आज पूरे देश में बस्ती जिले की पहचान है, जिसकी शुद्धता और स्वाद की लोग कसमें खाते हैं.

Shuklaji's vinegar from Baba brand, which is famous in the whole area, is the author of this, Shakuntala Devi, and this is his son Ved Prakash Shukla, and not only the whole area, pure and delicious vinegar made by his hands goes to many states. Yes, the demand is so much that it cannot be fulfilled, how did it start, this story is a complete film.