मिठाई के मामले में बंगाल का जवाब नहीं. रसगुल्ला हो या संदेश, मिष्टि दोई हो या रसमलाई. बंगाल की मिठाइयों का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. वैसे तो कोलकाता में मिठाई का क्रेज बारह महीने रहता है, लेकिन दुर्गा पूजा के मौके पर मिठाइयों के लिए ये क्रेज और बढ़ जाता है. दुकानदार भी इस मौके पर मिठाइयों में नए नए प्रयोग करते हैं.
Ahead of the Durga Puja, the craze of dessert has increased among people in Kolkata. Watch this video to know more.