scorecardresearch

उत्तराखंड के चंद्रशेखर पांडे कर रहे हैं ऑर्गेनिक खेती, इसके जरिए पलायन की समस्या को करना चाहते हैं खत्म

गांवों से शहरों में पलायन एक बड़ी समस्या है. इस पलायन की बड़ी वजह होती है गांवों में रोजगार की कमी. इसी कमी को दूर करने के लिए उत्तराखंड के चंद्रशेखर पांडे ने संकल्प लिया और मुंबई में 22 साल तक नौकरी करने के बाद अपने गांव लौट गए. चंद्रशेखर पांडे अपने पूरे परिवार के साथ बागेश्वर में ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं और जड़ी बूटियां बनाते हैं. उनके इस काम से कई लोगों को रोजगार मिला है. चंद्रशेखर पांडे ऑर्गेनिक या जैविक खेती के जरिए पलायन की समस्या को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं

Chandrashekhar Pandey of Uttarakhand took the pledge and returned to his village after working for 22 years in Mumbai. Chandrashekhar Pandey with his entire family does organic farming and makes herbs in Bageshwar. Many people have got employment due to this work. Chandrashekhar Pandey is not alone in this campaign, the whole family of 12 people is engaged in this work with him.