scorecardresearch

लाखों रुपए की नौकरी छोड़, इस कपल ने शुरुआत की अपनी स्टार्टअप, पहुंचाया इस मुकाम पर 

कॉरपोरेट जगत में काम करने के दौरान बहुत सारे लोगों के मन में ये ख्याल आता है, कि क्यों ना अपना काम किया जाए. लेकिन लाखों रुपए की नौकरी छोड़, ये कदम उठाने की हिम्मत कुछ लोग ही कर पाते हैं. आईआईटी से पढ़े दिल्ली के एक कपल ने ये हिम्मत दिखाई और महज चार साल में अपने स्टार्टअप को प्रॉफिट वाली कंपनी में बदल दिया. मनीष गुप्ता और उनकी पत्नी राशि गुप्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बिजनेस में काम करने के तौर तरीकों को बेहद आसान बना रहे हैं.

While working in the corporate world, this thought comes in the mind of many people, that why not do their work. But leaving a job worth lakhs of rupees, only a few people are able to dare to take this step. A couple from Delhi who studied at IIT showed this courage and turned their startup into a profitable company in just four years. Manish Gupta and his wife Rashi Gupta are making the way of working in business very easy with the help of Artificial Intelligence.