हरियाणा के झज्जर जिले के आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कार्तिक जाखड तीन लर्निंग एप बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवा चुके हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिलने के बाद वो वहां से बीएससी की पढ़ाई भी कर रहे हैं. कार्तिक ने यूट्यूब से ही सेल्फ ट्रेनिंग लेकर अपना खुद का एप्लीकेशन बनाने की कोशिश की. निया के 100 विलक्षण प्रतिभा वाले बच्चों में उसको शामिल किया गया है.
Kartik Jakhar a Class-8 student at Jhajjar’s Jawahar Navodaya Vidyalaya, has developed three learning applications Managing to register himself in the Guinness Book of World Record. Jakhar has been awarded with so many prestigious awards.