scorecardresearch

दिल्ली: नांगलोई में प्रवीण गोयल भर रहे लोगों का पेट, 1 रुपए में भरपेट खिला रहे खाना

छोले, चावल, मटर पनीर, कढ़ी, हलवा और गरमागरम पूड़ी खाने का ये मेनू सुनकर ही मुंह में पानी आ जाए. इस खाने को अगर आप किसी ढाबे या रेस्टोरेंट में खाएं तो अच्छा खासा बिल आएगा. लेकिन यही खाना अगर कोई एक रुपए में खिलाए तो क्या कहेंगे. यकीन नहीं होता, लेकिन ये सच है. दिल्ली में समाज सेवा से जुड़े प्रवीण गोयल नाम के शख्स पिछले कुछ सालों से ऐसा ही कर रहे हैं. वो रोजाना करीब एक हजार लोगों को एक रुपए में ही भरपेट खाना खिलाते हैं.

A person named Praveen Goyal, who is associated with social service in Delhi, has been doing the same for the last few years. He feeds enough food to about one thousand people every day for only one rupee.