scorecardresearch

व्हीलचेयर पर 'डिलीवरी गर्ल' विद्या की उड़ान, लाखों लोगों के लिए बनीं प्रेरणा

जिंदगी में कुछ लोग स्वस्थ होने पर भी नाकामयाबी के लिए किस्मत को कोसते हैं. ऐसे लाखों लोगों के लिए चंडीगढ़ की 'डिलीवरी गर्ल' विद्या एक जिंदा मिसाल हैं. कहते है ना मंजिले उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. विद्या के जीने के जज्बे और जुनून ने उन्हें देश की पहली व्हीलचेयर स्विगी डिलवरी गर्ल बनाया है.

Some people in life, even when they are healthy, curse fate for failure. Chandigarh's 'Delivery Girl' Vidya is a living example for millions of such people. It is said that only those floors are found.