scorecardresearch

करनाल के किसान ने की ड्रेगन फ्रूट की खेती, आज बन गए हैं दूसरों के लिए मिसाल

करनाल के किसान कुलदीप राणा से मिलिए, इलाके के ज्यादातर किसान जहां धान और गेहूं जैसी खेती कर रहे हैं. कुलदीप ने ड्रैगन फ्रूट में हाथ आजमाया और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं. ड्रेगन फ्रूट की डिमांड तेजी से शहरों में बढ़ी है, क्योंकि इसे हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. सोच ये है कि देश-प्रदेश में मामूली नौकरी करने की बजाय क्यों ना, नई तरह की खेती से अपने गांव में ही लाखों की कमाई की जाए. कुलदीप ने साउथ अफ्रीका की अपनी नौकरी छोड़ी और करनाल के अपने गांव में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की. आज अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ चार वर्षों में कुलदीप ने ड्रैगन फ्रूट की खेती में अपना बडा मुकाम बना लिया है और देश भर के किसानों के लिए एक मिसाल बन गए हैं.

Meet Kuldeep Rana, a farmer from Karnal, where most of the farmers in the area are cultivating paddy and wheat. Kuldeep tried his hand at Dragon Fruit and is earning lakhs of rupees today. The demand for dragon fruit has increased rapidly in cities, as it is considered good for health. The thinking is that instead of doing a modest job in the country and the state, why not earn lakhs from the new type of farming in your village itself. Kuldeep left his job in South Africa and started farming dragon fruit in his village in Karnal. Today, with his hard work and dedication, in just four years, Kuldeep has made a big mark in the cultivation of dragon fruit and has become an example for the farmers across the country.