scorecardresearch

श्री भैणी साहिब में लगता है 'संगीत का लंगर', 12वीं क्लास तक के बच्चे सीखते हैं शास्त्रीय संगीत

भैनी साहिब में संगीत केवल एक कला नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है. यह अनोखा गाँव, जहाँ सुबह-सुबह गायन पक्षियों और बच्चों की जादुई आवाज़ों से जगमगाता है, पंजाब के लुधियाना जिले में बसा है पंजाब का म्यूजिकल गाँव". जहाँ हर घर से शास्त्रीय संगीत की धुनें सुनाई देना एक साधारण सी बात है. इस अनोखे गांव में पिछले 100 सालों से गांव में पले-बढ़े हर बच्चे को भारतीय शास्त्रीय संगीत की बुनियादी शिक्षा दी जाती रही है.

Music in Bhaini Sahib is not just an art, it is a way of life. This unique village, lit up with the magical sounds of singing birds and children early in the morning, is situated in the Ludhiana district of Punjab, the "Musical Village of Punjab" where classical music melodies can be heard from every household.