scorecardresearch

फायर बिग्रेड में पहली बार महिला को अहम पद, स्टेशन मास्टर बन शुभांगी ने कायम की मिसाल

भारत को आज़ाद हुए इस 15 अगस्त को 75 साल पूरे हो जाएंगे. इन 75 सालों में भारत में बहुत कुछ बदल गया. भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. वहीं पिछले कुछ सालों में भारत में एक सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है. भारत में पहले से ही पुरुषों का वर्चस्व रहा है मगर अब हालात बदले हैं. पिछले कुछ सालों में लगातार देश की महिला भारत का नाम ऊँचा कर रही है. हर क्षेत्र में महिलाएं देश को पहले स्थान पर भी रख रही हैं.

The women of the country are no longer behind even in the security of the country. Be it police, Indian army or fire brigade, women everywhere are contributing. There is a lot of contribution of women in the city of Mumbai too. In such a situation, the Mumbai fire brigade has got the first 2 women station officers.