scorecardresearch

Meerut : दिव्यांग लोगों ने बनाई अपनी क्रिकेट टीम, रोजगार के लिए खोला ढाबा

हम सभी की जिन्दगी में छोटी-मोटी प्रॉब्लम रहती हैं. लेकिन अगर लाइफ की ऐसी प्रॉब्लम से आप परेशान हो जाते हैं. कामयाबी नहीं मिलने से अगर आप frustrate हो जाते हैं, तो आपको मेरठ के अमित शर्मा और उनके साथियों का हौसला और उनकी जिन्दादिली से जीने का नया मंत्र सिखा सकती है. सभी दिव्यांग हैं लेकिन अपनी क्रिकेट टीम बनाई है. नौकरी नहीं मिली तो कोई गम नहीं, इन्होंने रोजगार के लिए अपना ढाबा भी खोला है.

We all have small problems in life. But if you are troubled by such problems of life. If you become frustrate due to not getting success, then Amit Sharma of Meerut and his companions can teach you a new mantra to live with their courage and vivacity. All are disabled but have formed their own cricket team. If he does not get a job, then there is no sorrow, he has also opened his own dhaba for employment.